Bokaro: स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (SPSB) के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए बीएसएल की मेजबानी में आयोजित इंटर-स्टील प्लांट्स क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी को क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में आरआईएनएल विशाखापत्तनम ने सलेम स्टील प्लांट को 5 विकेट से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि की उपस्थिति
चैंपियनशिप के समापन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उनकी सफलता पर बधाई दी।सेमीफाइनल मुकाबलों के नतीजे
14 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में सलेम स्टील प्लांट ने बोकारो स्टील प्लांट को 26 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में आरआईएनएल विशाखापत्तनम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार
15 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरआईएनएल विशाखापत्तनम के श्री सी श्रीनिवास को ‘मैन ऑफ द मैच’ और श्री एम हेमंथ रेड्डी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया।