Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) और पीरामल हेल्थ केयर (Piramal Healthcare) के बीच गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए. बीएसएल की तरफ से चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) तथा पीरामल हेल्थ केयर की तरफ से चीफ मैनेजर पीरामल हेल्थ केयर एन रत्नम ने हस्ताक्षर किये.
इस दौरान अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक(पीआर) एवं सीओसी मणिकांत धान , एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी के शर्मा, एसीएमओ(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वी घानेकर, महाप्रबंधक(सीएसआर) सी आर के सुधांशु, एसीएमओ(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ सोफिया अहमद, वरीय प्रबंधक(पीएसएमआरआई) एच बी इली, वरीय प्रबंधक(पीएसएमआरआई) एम कैंथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल अपनी सीएसआर हेल्थकेयर पहल के तहत पीरामल हेल्थ केयर के सहयोग से “इस्पात संजीवनी” का संचालन करता है, जो कि वर्ष 2013 से लगातार नियमित रूप से परिक्षेत्रीय गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा ग्रामीणों को नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है.
“इस्पात संजीवनी” की इस पहल के तहत अब तक एक लाख से अधिक लोगों लाभान्वित हुए है. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट पहल के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ अपनी टीम के साथ पूर्व में प्रति माह 44 जगहों पर जाती थी, जिसे इस नए समझौता ज्ञापन के तहत अब बढ़ाकर 45 स्थान प्रति माह कर दिया गया है. इस्पात संजीवनी की टीम बोकारो स्टील सिटी के बीएसएल संचालित सीएसआर स्कूल, मानव सेवा आश्रम और आशा लता केंद्र जैसी जगहों का भी दौरा करेगी.
“इस्पात संजीवनी” द्वारा समाज और आसपास के गांवों को नियमित आधार पर निरंतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अगले 3 वर्षों के लिए पीरामल हेल्थ केयर के साथ एमओए (समझौता ज्ञापन) का नवीनीकरण किया गया.