Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने विभिन्न यूनिट्स में कार्यरत 21 चीफ जनरल मैनेजर (CGM) को पदोन्नत्ति देते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) बनाया है। इनमें से चार बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के सीजीएम भी शामिल हैं। इसके साथ ही, सेल ने 11 ईडी का ट्रांसफर दूसरे विभागों और यूनिट्स में किया है। इस रणनीतिक फेरबदल का उद्देश्य विभिन्न संयंत्रों और विभागों में संचालन क्षमता को बढ़ाना और प्रबंधन को मजबूत बनाना है।
बता दें बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ईडी प्रोजेक्ट्स सी आर मोहपात्रा को बीएसएल का ईडी वर्क्स बनाया गया है। साथ ही ईडी वर्क्स के पद पर पदस्थापित राजन प्रसाद का ट्रांसफर करते हुए ईडी इंचार्ज ह्यूमन रिसोर्स (HR) बनाया गया है।
बोकारो से जुड़े प्रमुख नियुक्तियां:
– अनिश सेनगुप्ता, जो पहले भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में यूनिवर्सल रेल मिल (URM) के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) थे, को अब बोकारो स्टील प्लांट में कार्यकारी निदेशक (ED) – प्रोजेक्ट्स के रूप में नियुक्त किया गया है।
– सुश्री राजश्री बनर्जी, जो राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) में CGM (HR-L&D) के पद पर थीं, अब BSL में ED (HR) का पद संभालेंगी।
– अनिल कुमार, जो पहले BSL में सेवाओं के CGM थे, को अब जीडी, कुल्टी में ED के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
– सी. आर. मिश्रा, जो BSL में CGM (सामग्री प्रबंधन और विपणन) के पद पर थे, को अब BSL में ED (MM) के रूप में पदोन्नति दी गई है।
– विकास मनवती, जो पहले CGM (HR) DSP, ASP थे, अब BSL में ED (माइंस) का पद ग्रहण करेंगे।
SAIL की यह नियुक्तियां अनुभवी नेतृत्व का लाभ उठाने और आगामी परियोजनाओं व संचालन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए की गई हैं, खासकर जब BSL भविष्य की वृद्धि और आधुनिकीकरण के लिए खुद को तैयार कर रहा है।