स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को साल 2022-23 के उत्कृष्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और इनोवेशन के लिए प्रतिष्ठित “स्कोप एमिनेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 29 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया। सेल की ओर से यह सम्मान निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) श्री मनीष राज गुप्ता ने ग्रहण किया।
आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की दिशा में योगदान
सेल ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियानों के अनुरूप स्टील के पूरे वैल्यू चेन में इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है। कंपनी रणनीतिक क्षेत्रों जैसे रेलवे, रक्षा और बुनियादी ढाँचे को उच्च-गुणवत्ता वाला स्टील प्रदान करके राष्ट्रीय परियोजनाओं और औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसके साथ ही आयात पर निर्भरता कम करने और स्वदेशी तकनीकों के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है।

अगली पीढ़ी के तकनीकी समाधान और सस्टेनेबिलिटी
सेल ने IIoT-आधारित स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली और कॉइल यार्ड प्रबंधन प्रणाली जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकों को अपनाया है। इसके अलावा, कंपनी कचरे का पुन: उपयोग, चक्रीय अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
नवाचार और प्रचालन में उत्कृष्टता
सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “यह पुरस्कार हमारी अनुसंधान एवं विकास टीमों की उत्कृष्टता और नवाचार व प्रचालन के गहरे तालमेल को दर्शाता है। यह भारत की जरूरतों को पूरा करने और वैश्विक मुकाबले में सक्षम फ्यूचर-रेडी इस्पात उद्योग की हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।”
