Bokaro: कामकाज सँभालने के छह महीने में ही सेल प्रबंधन ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ईडी, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन (P&A), समीर स्वरुप का ट्रांसफर कॉरपोरेट ऑफिस, नई दिल्ली कर दिया। उन्हें कॉरपोरेट ऑफिस का ईडी (P&A) ने बनाया गया है।
वहीं, कॉर्पोरेट ऑफिस में पदस्थापित ईडी (P&A) के के सिंह को भिलाई स्टील प्लांट का ईडी (P&A) बनाया गया है। साल के अंतिम दिन पुरे सेल में दो ईडी का ट्रांसफर हुआ है।
बता दें, कॉर्पोरेट ऑफिस भेजे गए समीर स्वरुप की पारी बीएसएल में बहुत कम दिन की रही। वह इसके पहले सेल के सेंट्रल मार्केटिंग आर्गेनाईजेशन (सीएमओ) के सीजीएम (पी&ए) के पद पर कार्यरत थे। सेल प्रबंधन ने मई, 29, 2021 को उन्हें पदोन्नति देते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र के ईडी (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन) बनाया गया था।
समीर स्वरुप के ज्वाइन करने के पहले बीएसएल में ईडी (पी&ए) का पद पिछले एक साल से खाली था। अब फिर वही स्तिथि हो गई है। समीर स्वरुप का ट्रांसफर तो कर दिया गया, पर सेल प्रबंधन ने किसी भी अधिकारी को उस पद पर नहीं भेजा है। इतने संजीदगी वाले पद पर अब सेल कब किसी अधिकारी को भेजेगा यह किसी को नहीं पता।
ईडी (पी&ए) का ट्रांसफर उस वक़्त हुआ है, जब टाउनशिप का विकास, रोड, बिजली, अतिक्रमण हटाओ अभियान आदि समस्याओ पर काम आगे बढ़ रहा था।