Bokaro: भारत सरकार के गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा डिब्रूगढ़ में आयोजित पूर्वी एवं उत्तर पूर्व क्षेत्र के संयुक्त राजभाषा सम्मेलन में अंशुली आर्या, सचिव, भारत सरकार, राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 के लिए सेल के तत्कालीन रॉ मैटीरियल डिविजन (RMD) की अध्यक्षता में संचालित राजभाषा कार्यान्वयन समिति को द्वितीय पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से तथा वर्ष 2019-20 के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) झारखंड ग्रुप्स ऑफ़ माइंस, बीएसएल श्रीमंत नारायण पंडा, तथा सहायक प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) किरीबुरू आयरन ओर माइंस ए एस मिश्रा ने प्राप्त किया.
8 जनवरी को बोकारो में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस) जयदीप दासगुप्ता और महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) नारायण पंडा ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश को राजभाषा पुरस्कार के तौर पर प्राप्त शील्ड भेंट की. इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरूप उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी ने इस उपलब्धि के लिए झारखण्ड और ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस समूह के सभी कर्मियों को बधाई दी, साथ ही राजभाषा के क्षेत्र में लगातार बेहतरी के लिए शुभकामनाएँ दी.