सेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल के मुकाबले 273% अधिक है। कंपनी ने इस्पात उत्पादन, विक्रय और कारोबार के मोर्चे पर शानदार वृद्धि दर्ज की है। EBITDA में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
पहली तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन रहा दमदार
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 30 जून, 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी ने सभी मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.85 मिलियन टन रहा। विक्रय मात्रा 4.55 मिलियन टन रही, वहीं प्रचालन से कुल कारोबार ₹25,921 करोड़ तक पहुंच गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मुनाफा और ईबीआईटीडीए में जबरदस्त उछाल
इस तिमाही में EBITDA (ब्याज, कर और मूल्यह्रास से पहले की कमाई) ₹2,925 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही के ₹2,420 करोड़ से बेहतर है। अप्रत्याशित मदों को हटाकर देखा जाए तो कंपनी का कर-पश्चात लाभ (PAT) ₹685 करोड़ रहा, जो बीते साल की पहली तिमाही में ₹11 करोड़ था। यह 273% की शानदार वृद्धि है।
सेल चेयरमैन ने जताया भरोसा
सेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि यह प्रदर्शन बेहतर संचालन, मजबूत कैश फ्लो और घरेलू बाजार में मांग बढ़ने का परिणाम है। उन्होंने बताया कि सरकार की सेफगार्ड ड्यूटी से भी कंपनी को सहायता मिली। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, कंपनी इस्पात उत्पादन और उपभोक्ता सेवा में पूरी तरह समर्पित है।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x