स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और आर्ट ऑफ लिविंग ने कर्मचारियों के बीच Holistic Well-Being को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। इस मौके पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के.के. सिंह, एमटीआई के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (एचआर – ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय धर और आर्ट ऑफ लिविंग के व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (VVKI) के अध्यक्ष ब्र. प्रज्ञा चैतन्य मौजूद रहे।
कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस सहयोग के तहत सेल के अधिकारी और कर्मचारी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा डिज़ाइन किए गए संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ये प्रशिक्षण विशेष रूप से भावनात्मक लचीलापन, सचेतनता, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तिगत सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे।

प्रेरित और भावनात्मक रूप से सशक्त कार्यबल का लक्ष्य
सेल का यह कदम उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत संगठन एक प्रेरित, भावनात्मक रूप से सक्रिय और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करना चाहता है। इससे न केवल कर्मचारियों के व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा, बल्कि कार्यस्थल पर भी सकारात्मक वातावरण विकसित होगा।
श्री श्री रविशंकर का मार्गदर्शन
इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आंतरिक सद्भाव और समग्र विकास ही स्थायी सफलता की कुंजी है। उनका मार्गदर्शन इस साझेदारी की आत्मा बना।

