Bokaro: बीते वर्ष 2020-21 में रक्तदान के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने वाले संस्थाओं के उत्साह वर्धन के लिए सदर अस्पताल, बोकारो में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने रक्तदान करने वाली संस्थाओं की तारीफ की और बताया कि वो खुद भी एक रेग्युलर डोनर हैं। रक्तदान करना पूण्य का काम है और इसके जागरूकता के लिए जल्द ही कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
वहीं ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर ने बताया कि रेग्युलर डोनेशन करने वालों को हार्ट, किडनी और लिवर की बीमारी होने की संभावना काफी कम हो जाती है और सभी स्वस्थ इंसान को रक्तदान करने चाहिए। डिप्टी सुपरिटेंडेंट संजय कुमार ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान का ही नतीजा है कि किसी भी व्यक्ति की जान रक्त की कमी से अभी तक नहीं गई है।
कार्यक्रम में सीनियर डॉक्टर एन पी सिंह, डॉ निकेत चौधरी, ब्लड बैंक कमिटी के अनुपम कुमार सौरव, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन धनन्जय कुमार, रेणु कुमारी, अखिलेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
सम्मान पाने वाले संस्थाओं में ब्लड शेयर एन यू, सी आई एस एफ-बी टी पी एस, रुद्रा स्टील, आर एन बी हॉस्पिटल, सदर अस्पताल कर्मचारी संघ, बोकारो रक्तविर परिवार, पुलिस लाइन, एक्सिस बैंक,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद, नेताजी सुभाष सेवा समिति, सदाफल सेवा आश्रम आदि रहे। इसके अलावा कुछ रेग्युलर डोनर को भी सम्मानित किया गया जिसमें अनुपम कुमार सौरव,बिनय कुमार,प्रशांत द्विवेदी,आयुष सिंह,धनन्जय कुमार,टेक्नीशियन संजय कुमार,जयजीवन गुड्डू,नवीन कुमार,आभा कुमारी,रविंद्र नाथ आदि रहे।