Bokaro: संस्कार भारती बोकारो जिला इकाई द्वारा रविवार की शाम सेक्टर 6 बी स्थित साईं मन्दिर के प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या सह गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रारंभ में संस्कार भारती जिला ईकाई के मंत्री स्वरूप शेखर पाण्डेय ने स्वागत भाषण में आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संस्कार भारती बोकारो जिला इकाई के अध्यक्ष अमरजी सिन्हा ने कहा कि गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित इस गुरु सम्मान कार्यक्रम में संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पं कृष्ण मोहन पाठक व पं बच्चन महाराज को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत अमरजी सिन्हा ने संस्कार भारती के ध्येय गीत की प्रस्तुति से की। गायक व संस्कार भारती, बोकारो के साहित्य एवं मीडिया प्रमुख अरुण पाठक ने ‘मन तड़पत हरि दर्शन को आज.. ‘ व महाकवि विद्यापति की रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई.. ‘ की सुमधुर से सबको आनंदित किया। संस्कार भारती की नृत्य प्रमुख रजनी पाढ़ी ने नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की।
गायिका रंजना राय ने लोकगीत, प्रभा मोहनन नायर ने कर्नाटक शैली में शास्त्रीय गायन, दीप नारायण गोस्वामी व मिलन गोस्वामी ने शास्त्रीय गायन एवं श्याम गोस्वामी ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही ली। कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा प्रसिद्ध ध्रुपद व धमार गायक पंडित कृष्ण मोहन पाठक का शास्त्रीय गायन।
उन्होंने ध्रुपद-धमार सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में तबले पर पं बच्चन महाराज, दीप नारायण गोस्वामी, आदित्य राज, नाल पर शंकर कुमार, रोहित व आर्यन, हारमोनियम पर अमरजी सिन्हा, मिलन गोस्वामी ने संगति की। इस अवसर पर सुनील मोदी, सरोज मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, अर्चना चौधरी, किम्मी कुमारी, प्यारेलाल आदि उपस्थिति थे।