Bokaro: बीएसएल (SAIL-BSL) के क्रीड़ा एवं नागरीक सुविधाएं विभाग द्वारा 15 से 23 नवम्बर के बीच आयोजित किये गए इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप-22 का फाइनल मैच 23 नवम्बर को क्रिकेट स्टेडियम में जीजीपीएस, चास तथा सर्वोदय हाई स्कूल शिवपुरी के बीच खेला गया.
फाइनल मैच जीजीपीएस, चास तथा सर्वोदय हाई स्कूल शिवपुरी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर जीजीपीएस, चास के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए जबकि सर्वोदय हाई स्कूल शिवपुरी के खिलाड़ियों ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 137 रन बनकार मैच को सात विकेट से जीत लिया.
इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप-22 में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीजीपीएस, चास के सूर्यांश सिंह तथा मैन ऑफ़ द सीरिज का खिताब सर्वोदय हाई स्कूल शिवपुरी के शशि शेखर को दिया गया. इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप-22 के दौरान दीपक कुमार, प्रदीप कुमार तथा मुश्ताक अंसारी ने स्कोरर एवं संजीव रंजन, अजय पाठक, राजेश्वर सिंह, मुश्ताक अंसारी, दीपक सिंह तथा संजय कुमार ने अम्पायर की भूमिका निभाई.
BSL इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप-22 में कुल 18 टीमें भाग ली जिनमे 3 रूरल एरिया से थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव सहित महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) ए के अविनाश, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी, वरीय प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरीक सुविधाएं) सुभाष रजक, अम्पायर, स्कोरर, दर्शक, विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.