Bokaro: बोकारो महिला समिति द्वारा बोकारो क्लब में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण के द्वारा परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम में महिला समिति की सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की सदस्याएं भी उपस्थित थी.
सावन मिलन के दौरान महिला समिति के सदस्यों द्वारा सावन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये गए तथा मेहंदी एवं सावन क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के द्वारा उत्पादित स्नैक्स तथा दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे पर्स , चादर , टेबल क्लॉथ इत्यादि का स्टाल भी लगाया गया था.
सुश्री शुक्ला बिस्वास सावन क्वीन चुनी गई, दूसरे स्थान पर सुश्री पूनम मिश्रा एवं तीसरे स्थान पर सुश्री यामिनी रही. सुश्री किरण मिश्रा,सुश्री पूनम झा एवं सुश्री सोनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया.