Bokaro: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) अंतर्गत हवाई अड्डा का अनुमंडल पदाधिकारी, चास, शशि प्रकाश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (AAI) प्रबंधन द्वारा यह शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी कि हवाई अड्डा परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण करने के साथ-साथ चारदीवारी तोड़ मवेशियों का प्रवेश हवाई अड्डा परिसर में कराया जाता है। शिकायत मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी चास ने अंचल अधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के साथ जाकर हवाई अड्डा परिसर का औचक निरीक्षण किया।
■ असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही अतिक्रमण की लिखित शिकायत जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं-
अनुमंडल पदाधिकारी ने हवाई अड्डा प्रबंधन को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही अतिक्रमण की लिखित शिकायत जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। ताकि इस दिशा में कार्रवाई करते हुए दोषियों को चिन्हित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। साथ ही साथ उन्होंने सेक्टर 12 थाना प्रभारी एवं सिटी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों को पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करें।

