Bokaro: अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा ललपनिया एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र संचालित अवैध ईट भट्ठों एवं स्टोन क्रशर पर औचक छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान बोकारो नदी घाट पर एक स्टोन बोल्डर लदा ट्रैक्टर और चार कच्चा ईट लगा हुआ ट्रैक्टर जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टरों को लालपनिया थाना एवं जागेश्वर विहार थाना में रखा गया है। Video:
वहीं, अवैध रूप से क्रशर संचालन करने वाले टेक लाल साहू एवं अवैध रूप से भट्ठा संचालित करने वाले शिव शंकर महतो, चतुर्भुज प्रजापति एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध अवैध रूप से मिट्टी, बालू एवं कोयले का उपयोग करने को लेकर एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं जेएमएमसी रूल 2004 की नियम 54 तथा आइपीसी की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार और ललपनिया को आवश्यक निर्देश दिया गया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक एवं पुलिस बल शामिल थे। उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई थी।
बैठक में उपायुक्त ने खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।