Bokaro: अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बुधवार को चास-पुरूलिया रोड स्थित जायका सभागार में जिले से सटे अंतर राज्यीय थानों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। मौके पर चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार सिंह, चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, सीओ दिलीप कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा समेत संबंधित क्षेत्रों के थानों प्रभारी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत मतदान की तिथियों की जानकारी दी। कहा कि सभी थाना प्रभारी एक-दूसरे के सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही अपराधिक घटनाओं की जानकारी साझा करें। सीमावर्ती क्षेत्रों मे चेकनाका स्थापित कर सघन वाहन जांच अभियान चलाएं। दोनों जिले बोकारो-पुरूलिया में अवैध नकदी, अवैध शराब के भंडार पर रोक के लिए अभियान चलाएं।
चौथे चरण के तहत चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में 27 मई को निर्वाचन होना है। इसके लिए बोर्डर सील करने को लेकर एसडीओ-एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों से सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा की। किस – किस प्वाइंट पर चेकनाका लगेगा इस पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में चास अनुमंडल अंतर्गत पिंड्रजोड़ा थाना प्रभारी, चंदनकियारी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी भोजुडीह, ओपी प्रभारी बरमसिया एवं पश्चिम बंगाल के पुरूलिया अनुमंडल अंतर्गत जयपुर थाना प्रभारी, पारा थाना प्रभारी, संतालडीह थाना प्रभारी एवं पुरूलिया मुफस्सिल थाना प्रभारी शामिल हुए थे। एसडीओ-एसडीपीओ ने विधि – व्वस्था से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की।