Bokaro: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा प्राप्त निदेशानुसार एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड रांची के आलोक में खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का FOSTAC कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
चास अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु न्यूनतम शुल्क के आधार पर BENTOGREEN SKILL PVT.LTD का चयन किया गया है। BENTOGREEN SKILL PVT.LTD द्वारा दिनांक 05.04.2022 से अनुमण्डल कार्यालय चास परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है।
■ प्रशिक्षण इन कोर्सों का दिया जाएगा :-
STREET FOOD VENDORS
FOR BASIC COURSE (Retail and Catering)
ADVANCE COURSE
NINE SPECIAL COURSES
SPECIAL COURSE MILK & MILK PRODUCTS
स्ट्रीट वेंडर्स को यह प्रशिक्षण नि:शुल्क प्राप्त होगा। शेष खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन अलग-अलग फीस का भुगतान करना होगा। अत: चास अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत सभी खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को सूचित किया जाता है कि उक्त TRAINING PARTNERS से प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी शनिवार शाम अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दी।
Also Read: Johar brothers start a ‘bakery’ out of sweets and dining https://currentbokaro.com2022/03/16/johar-brothers-start-a-bakery-out-of-sweets-and-dining/