Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों में संचालित कोविड टीकाकरण के विशेष शिविर का जायजा लिया। इस क्रम में वह बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), चिन्मय विद्यालय एवं चास स्थित रामरूद्र प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया।
इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को टीकाकरण कराने को लेकर आयोजित विशेष शिविर का प्रसाशनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। उन्होंने पाया की कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधनों को अपने यहां अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के सभी छात्रों का टीकाकरण सुनिश्चित कर लेने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
सीएचसी के स्टोर रूम में उपलब्ध सामग्रियों की सूची तैयार करने,अनुपयोगी सामग्रियों को सदर अस्पताल में समर्पित करने का दिया निर्देश:
इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी चास बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चास पहुंचे। यहां उन्होंने हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा. अनिल कुमार से कोविड सैंपल जांच की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि सैंपल जांच किट की कोई कमी नहीं है, आवश्यकतानुसार जिला से मांग कर जांच की गति को बढ़ाएं।
उन्होंने सीएचसी अंतर्गत कोल्ड चैन रूम, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी सेवा, यक्ष्मा लैब, स्टोर रूम आदि का जायजा लिया संबंधित कर्मियों से जानकारी प्राप्त की। स्टोर में रखें गए कंस्ट्रेटर, जरूरी दवाएं, कोविड किट, मास्क – सैनेटाइजर आदि को देख चिकित्सा प्रभारी को इसका इस्तेमाल जरूरत अनुसार करने को निर्देश दिया।
एसडीओ ने कहा कि स्टोर में उपलब्ध सामग्रियों की सूची तैयार करें, जिनकी उपयोगिता आपके केंद्र में नहीं है उसे सिविल सर्जन से समन्वय कर सदर अस्पताल को समर्पित करें। ताकि इन सामग्रियों का सही इस्तेमाल हो सके। मौके पर मेडिकल कचड़ा निस्तारण को लेकर चिकित्सा प्रभारी – प्रखंड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश कुमार चौधरी को जरूरी निर्देश दिया।
निरीक्षण क्रम में सीएचसी के कई भवन को जर्जर देख इस दिशा में सकारात्मक पहल करने को लेकर उपायुक्त बोकारो को प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कहीं। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. बी पी गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, पवन कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे।