Bokaro :चास एवं बोकारो स्टील सिटी के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आज बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने चास अनुमंडल क्ष्रेत्र के बोकारो एवं शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया, जिसमें चास नगर निगम के विभिन्न चौक चौराहों धर्मशाला चौक, आईटीआई मोड़, महावीर चौक एवं जोधाडीह मोड़ का निरीक्षण किया।
■ चास आईटीआई मोड़ से सिवनडीह तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या- 32 स्थित संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर-
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त चार्ट जिला परिवहन पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं एन एच आई के पदाधिकारियों के साथ जोधाडीह मोड़ स्थित चौक चौराहे के पास बड़ा स्ट्रीट लाइट एवं आईटीआई मोड, धर्मशाला चौक के पास रात्रि में स्थाई रूप से स्ट्रीट लाइट एवं स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश एनएचआई को दिया। उन्होंने चास आईटीआई मोड़ से सिवनडीह तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या- 32 स्थित संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर व्हाइट पेंट से रंगरोगन, रोड मार्किंग, बीजिंग रैलिंग पेंटिंग, रोड साइनिंग आदि लगाने का निर्देश दिया।
■ हनुमान मंदिर के पास नगर निगम द्वारा निर्मित सब्जी मार्केट में शिफ्ट कराने का निर्देश-
अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को जोधाडीह मोड़ स्थित सब्जी मार्केट को स्थानांतरित कर हनुमान मंदिर के पास नगर निगम द्वारा निर्मित सब्जी मार्केट में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया गया तथा अपर नगर आयुक्त को बड़े एवं भारी वाहनों को प्रवेश सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रवेश वर्जित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।