Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एसएमएस (SMS)-2 यूनिट में 28 सितंबर को क्रेन हादसे में घायल ठेका मजदूर ओम प्रकाश महली का बीजीएच में इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को निधन हो गया। बीएसएल प्रबंधन ने परिवार को नौकरी का ऑफर और ठेका कंपनी ने 3.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।
एसएमएस-2 क्रेन हादसे में मजदूर झुलसे थे
28 सितंबर को बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 यूनिट में क्रेन के रोप टूटने के चलते लेंडल से छलके हॉट मेटल से तीन ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस हादसे में पहले ही एक मजदूर की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे घायल का इलाज अभी भी जारी है। इस हादसे ने प्लांट में सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा को फिर से गंभीर सवालों के घेरे में ला दिया है।

बीजीएच में इलाज के दौरान हुआ निधन
BSL के मुख्य संचार अधिकारी, मणिकांत धान ने बताया कि बेहतर इलाज के प्रयासों के बावजूद मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील समूह इस दुखद घटना से शोकाकुल है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
परिवार को नौकरी और मुआवजा का ऑफर
BSL प्रबंधन ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को कंपनी में स्थायी नियोजन का ऑफर लेटर प्रदान किया है। वहीं, ठेका कंपनी श्री महावीर कंस्ट्रक्शन ने मृतक परिवार को साढ़े तीन लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। यह कदम पीड़ित परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
परिजनों ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
मृतक के परिजनों ने इस हादसे के बाद कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा मानकों में सुधार किए बिना मजदूरों की जान की रक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और कंपनियों को अपनी सुरक्षा प्रणालियों में तत्काल सुधार करना चाहिए।
