Bokaro: सेल कर्मियों के बोनस का फैसला आज दिल्ली में हुए एनजेसीएस और सेल प्रबंधन के मीटिंग में नहीं हो पाया। एनजेसीएस नेताओ के अनुसार सेल प्रबंधन जल्द ही दूसरी बैठक कर बोनस और अन्य मुद्दों पर फैसला लेगी। दुर्गा पूजा करीब होने के बावजूद बोनस पर फैसला नहीं होने से कर्मी दुखी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी पर मीटिंग की। मीटिंग के एक घंटे पहले एनजेसीएस नेताओ ने आपस में बैठक कर मीटिंग में बोनस का मुद्दा उठाने की ठानी। एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह के अनुसार मीटिंग में उन्होंने बोनस का मुद्दा पूरी ताकत से उठाया। प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी पर दी जा रही प्रेजेंटेशन को बीच में रोक देना पड़ा।
सिंह ने कहा कि काफी देर तक एनजेसीएस यूनियन के नेता डटे रहे, उसके बाद सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के आग्रह पर मीटिंग शुरू हुई। मीटिंग के बाद हॉल के बाहर नेताओ ने फिर चेयरमैन से बोनस घोषित करने की बात कही, जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस महीने के 15 तारीख के पहले बैठक कर इस पर फैसला ले लिया जायेगा।
नेताओ के अनुसार पूजा के बाद सेल प्रबंधन एक और बैठक कर कर्मियों के नाईट शिफ्ट अलाउंस, कॉन्ट्रैक्ट लेबर की मांगे आदि पर फिर फैसला लेगी।