Bokaro: नीट यूजी 2025 (NEET (UG) 2025) का परीक्षा आगामी 04 मई (रविवार) 2025 होने जा रहा है। आशंका है कि इस अवसर पर परीक्षा में अन्य बाहरी तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है एवं निर्विक्षकों द्वारा लिए जा रहे परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन में असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा केन्द्रों के चारो तरफ इकट्ठा होकर व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है। इस प्रकार उपर्युक्त उद्देश्यों के लिए एवं व्यापक लोकहित में निरोधात्मक कार्रवाईयों की आवश्यकता सर्वथा नितांत है।
भा०ना०सु०सं० की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुवा ने अपने – अपने अनुमंडल के भौगोलिक क्षेत्रांतर्गत अवस्थित सभी परीक्षा केन्द्रों के परिसर के 500 (पाँच सौ गज) की परिधि के अन्तर्गत निम्नांकित कार्यों एवं गतिविधियों को निषिद्ध कर दिया हैः-
(1) पाँच या पाँच से अधिक की संख्या में व्यक्तियों के एक साथ किसी भी स्थान विशेष पर एकत्रित होने, भ्रमण करना अथवा भीड़ लगाना इत्यादि।
(2) किसी भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के द्वारा निषेधाज्ञा क्षेत्र अन्तर्गत किसी प्रकार का कोई आग्नेयास्त्र, परंपरागत हथियार तथा लाठी, डण्डा, भाला, तीर-धनुष, फर्सा, बर्षा इत्यादि में से कोई भी हथियार लेकर चलना, भ्रमण करना, प्रदर्शन करना अथवा उसका व्यवहार किया जाना। (अपवाद पुलिस कर्मी)
(3) निषिद्ध क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के साथ अथवा बिना किसी अस्त्र-शस्त्र के भी किसी भी प्रकार का कोई जुलूस, रैली, सभा, धना एवं प्रदर्शन इत्यादि का आयोजन किया जाना।
(4) परीक्षा एवं परीक्षा केन्द्र के कर्तव्यों से संबंधित व्यक्तियों, कर्मियों, परीक्षार्थियों, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के निषिद्ध क्षेत्र अन्तर्गत प्रवेश कर भ्रमण करने अथवा किसी परीक्षार्थी या परीक्षार्थियों को अनुचित रीति से सहायता अथवा सहयोग किया जाना। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हो।
जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर चास अनुमंडल अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्रा सीएम एसओई चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर, श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिय़ा, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 बनाया गया है। वहीं, *बेरमो अनुमंडल अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा एवं प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार बनाया गया है।