Bokaro: सेक्टर-12 पुलिस ने 16 वर्षीय एक नाबालिक लड़की के रेप के मामले में उसके भाई के ससुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पीड़ित लड़की के भाई की भी गिरफ़्तारी हुई है। इस कुकृत्य के लिए उसके भाई ने अपने ससुर को सहमति प्रदान की थी। लड़की से हुए दुष्कर्म का पता परिवार वालो को तब चला जब वह गर्भवती हो गयी।
उसके भाई के ससुर की उम्र करीब 55 वर्ष है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है। किशोरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके घर के पास ही भाई का ससुर भी रहता है। अक्टूबर में भाई ने अपने ससुर से कुछ रुपये लिए थे। रुपये लेने के बाद भाई ने किशोरी को अपने ससुर के पास भेज दिया। उसके भाई का ससुर उसको बाहर घुमाने के बहाने कई जगह ले गया और दुष्कर्म किया।

इससे वह गर्भवती हो गई। उसने अपने परिवार वालो को जब यह बात बताई तो वह थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
