Bokaro: विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 नवंबर, शनिवार को होगी। इसके लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, आईटीआई मोड़, चास स्थित मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना कर्मियों और काउंटिंग एजेंट्स के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की समीक्षा की।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना केंद्र और उसके आसपास की सुरक्षा के संबंध में उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी से चर्चा की। केंद्र पर मोबाइल फोन, माचिस, लाइटर, पानी की बोतल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और च्युइंग गम सहित अन्य सामानों को लाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। इन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कई जांच दल और साइनेज लगाए गए हैं।
पदाधिकारियों को ब्रीफिंग
शुक्रवार को उपायुक्त जाधव ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और अन्य कर्मियों को उनके दायित्वों के प्रति निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक स्वर्गियारी ने भी पुलिस बल को उनके कार्यों के लिए ब्रीफ किया। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को संयम और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
मतगणना केंद्र में प्रवेश पर सख्ती
मतगणना केंद्र में आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल अधिकृत काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, मीडिया प्रतिनिधि और मतगणना कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। केंद्र में तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जहां साइनबोर्ड के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं। मीडिया कक्ष में प्राधिकृत मीडियाकर्मी मोबाइल फोन ले जा सकते हैं।
मतगणना प्रक्रिया और टेबल का आवंटन
मतगणना केंद्र में विधानसभा वार टेबलों का आवंटन किया गया है। गोमिया, बेरमो और चंदनकियारी के लिए अलग-अलग टेबल तैयार किए गए हैं। ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी, जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी।
उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों की सूची
मतगणना तैयारियों के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी मेनका, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमारी, ईवीएम कोषांग के नोडल अधिकारी पियूष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।