Bokaro: नव वर्ष के पहले दिन एसडीओ (SDO), चास, दिलीप सिंह शेखावत ने गरगा पुल से सटे अमृत पार्क में भारी तादाद में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को देख एक्शन में आ गए और तुरंत पार्क बंद करा दिया। उस समय पार्क के अंदर जितने भी लोग थे, सभी को पुलिसवालो ने बाहर कर दिया और पार्क बंद कर दिया। एसडीओ के साथ में जिला महामारी विशेषज्ञ, पवन कुमार श्रीवास्तव और अन्य पुलिस कर्मी भी थे। साल के पहले दिन पार्क, मंदिर और पिकनिक स्पॉट में शैलानियों की भीड़ उमड़ी थी।
बताया जा रहा है कि निरिक्षण करने गए एसडीओ ने पाया की अमृत पार्क में सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ रही थी, अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहना है, स्तिथि अस्तव्यस्त थी। ज़िले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, एसडीओ ने तुरंत पार्क बंद करवा दिया। साथ ही अमृत पार्क के संचालक को शख्त निर्देश भी दिया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अक्षर से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पार्क में एंट्री उन्ही लोगों को मिले जो मास्क पहने हो।
अमृत पार्क के बाद, एसडीओ की टीम जगन्नाथ मंदिर गई। वहां भी भीड़ को कम करवाया और मंदिर प्रबंधन को शख्त हिदयात दी कि बिना मास्क एंट्री पर रोक लगाएं। उसके बाद एसडीओ ने बोकारो मॉल का भी निरिक्षण किया। एसडीओ ने कहा कि “बोकारो मॉल में लोग मास्क पहने पाए गए। फिर भी हमने संचालक को यह कहा है कि वह प्राथमिकता के तहत सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठानों में प्रवेश करने वालों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए हो। आगन्तुक के संदर्भ में एंट्री बुक में वैक्सीन के डोज संबंधी जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना जिला प्रशासन को ससमय उपलब्ध कराएंगे”।
एसडीओ ने यह भी कहा कि “सभी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर हमने ‘नो मास्क-नो एंट्री’ सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। यह भी बता दिया है कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जाएगी। हालांकि राज्य सरकार का पार्क बंद करने का कोई आदेश नहीं था, पर जिला प्रसाशन ने अमृत पार्क में कोरोना गाइडलाइन्स का हो रहे उल्लंघन को देखते हुए उसे आज बंद करा दिया है। अब से वहां और बोकारो मॉल में टेस्टिंग और टीकाकरण कैंप लगाया जायेगा।