Education Hindi News

14वीं झारखंड राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए डीपीएस बोकारो में चयन शिविर 23 को


Bokaro: तैराकी के क्षेत्र में खेल प्रतिभा को तलाशने और तराशने के उद्देश्य से झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से 14वीं झारखंड राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बोकारो जिले की टीम गठित करने को लेकर आगामी 23 जून को नगर के सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) बोकारो में सेलेक्शन ट्रायल कैंप (चयन शिविर) आयोजित किया जा रहा है। इसमें महिला व पुरुष, दोनों ही वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे। मंगलवार को इस आशय की जानकारी बोकारो जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष -सह – डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के स्विमिंग पूल में अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में योग्य प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयन शिविर में ओपन कैटेगरी में बोकारो जिले के किसी भी विद्यालय, महाविद्यालय, क्लब एवं अन्य जगहों के स्वतंत्र प्रतिभागी भी शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 14वीं झारखंड राज्य सीनियर स्विमिंग प्रतियोगिता 2024 आगामी 29 जून को जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्विमिंग पूल में होनी है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तैराकों को मिलाकर झारखंड की महिला-पुरुष नेशनल टीमें तैयार की जाएंगी, जो भारतीय तैराकी महासंघ के द्वारा आगामी सितंबर माह में आयोजित 77वें ग्लेनमार्क सीनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेंगी।

डॉ. गंगवार ने बताया कि चयन ट्रायल में शामिल होने को इच्छुक प्रतिभागी 23 जून को प्रातः 6 बजे रिपोर्ट करेंगे। उन्हें अपने पहचान पत्र एवं लोकल एड्रेस प्रूफ के साथ अपना स्विमिंग कॉस्ट्यूम लेकर आना अनिवार्य होगा। स्विमिंग के फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक, फ्रीस्टाइल रिले और मेडले रिले रेस वर्गों में प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर होने वाली उक्त तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!