Hindi News Panchayat Election-2022

बोकारो: सेक्टर-2 में सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया है प्रथम चरण (गोमिया – पेटरवार) का मतगणना केंद्र


Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 मई प्रथम चरण गोमिया – पेटरवार प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को होगी। मतगणना बोकोरो स्टील सिटी के सेक्टर 02 डी. बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सोमवार शाम मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने किया। पदाधिकारियों द्वारा मतगणना केंद्र के विभिन्न हालों – टेबल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि पेटरवार प्रखंड की मतगणना के लिए कुल 16 टेबल लगाया गया है। जबकि, गोमिया प्रखंड के लिए कुल 36 टेबल (दो हॉल में 18 – 18 टेबल) लगाया गया है। सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आदि भी दे दिया गया है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग – अलग प्रवेश – निकासी द्वार बनाया गया है।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है। 1702 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा कल

गोमिया व पेटरवार प्रखंडों में कुल चार पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद) के लिए 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मंगलवार को मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएगा। कुल प्रत्याशियों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी है।

इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 04 प्रत्याशी पंचायत सदस्य समिति पद शामिल है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!