Bokaro: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्वेता सिंह के आवासीय कार्यालय में शनिवार को एक भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विवेकानुदान मद से असाध्य रोगों से जूझ रहे पाँच मरीजों और उनके परिजनों को Rs 50,000-Rs 50,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
जिन परिवारों को मिला सहयोग
सहयोग प्राप्त करने वालों में डूमरजोर निवासी इसराइल अंसारी, सेक्टर 9A निवासी सरोज सिंह, मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र, मिनी देवी और सैलेश कुमार प्रभाकर शामिल हैं। सभी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। सहायता राशि पाकर परिजनों की आँखें नम हो गईं और उन्होंने इसे जीवन संघर्ष में आशा की नई किरण बताया।

पीड़ित परिवारों की भावनाएँ
परिवारों ने कहा कि असाध्य बीमारियाँ न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक और मानसिक रूप से भी तोड़ देती हैं। ऐसे कठिन समय में सरकार और जनप्रतिनिधियों की मदद से उन्हें हौसला और आत्मविश्वास मिला है।
विधायक श्वेता सिंह का भावुक संदेश
इस अवसर पर विधायक श्वेता सिंह ने कहा, “बीमारी केवल मरीज नहीं, पूरे परिवार को तोड़ देती है। सरकार और प्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे इन परिवारों का हाथ थामें। यह सहयोग राशि जीवन का विकल्प नहीं, परंतु राहत और संबल ज़रूर है। बोकारो के नागरिकों के सुख-दुख में मैं हमेशा उनके साथ हूँ।”
संवेदनशील शासन की मिसाल
उन्होंने कहा कि यह केवल सहायता राशि नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशील सोच का प्रतीक है। कार्यक्रम में बोकारो सिविल सर्जन डॉ. अभय कुमार भी मौजूद रहे।
