Bokaro: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को आजकल बोकारो के एक लेखक की लिखी किताब बेहद पसंद आ रही है. शशि थरूर उस किताब को पढ़कर इतनी भावुक हुए कि उन्होंने लेखक को मोबाइल में कॉल करके लेखनी की प्रशंसा की. यही नहीं उन्होंने लेखक को किताब पढ़ते हुए अपनी फोटो मेल भेजी है. उस लेखक का नाम अभिनव शंकर है जो बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में अधिकारी है.
अभिनव शंकर की लिखी हुई पुस्तक ‘जीवन का गणित’ किताब पढ़ने के शौकीन लोगों के बीच धमाल मचा रही है. इस किताब को अमेजॉन में भी बेस्ट सेलर रही है. शंकर के लिए शशि थरूर का कॉल आना और उनकी किताब की प्रशंसा करना किसी सपने से कम नहीं है. थरूर के शब्दों ने उनको काफी प्रोत्साहित किया है.
अभिनव शंकर ने बताया कि रविवार के दिन एक लेखक के लिए डॉ शशि थरूर जैसे प्रशंसक के फोन से जागने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता. शशि थरूर ने उन्हें बताया कि वह कुछ दिन पहले संसद में सीढ़ियां चढ़ते समय गिर गए थे. जिससे उनके बाएं पैर में चोट लगी है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस समय वह उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘जीवन का गणित’ पढ़कर समय व्यतीत कर रहे हैं।
फोन पर शशि थरूर ने बात करते हुए अभिनव शंकर को जब यह बताया तो उन्होंने उनको दिल से धन्यवाद दिया। अभिनव शंकर ने बताया कि अचानक आए कॉल में बात करने के बाद उन्हें पहले विश्वास नहीं हो रहा था कि वह शशि थरूर ही थे. पर जब उन्होंने मेल पर किताब पढ़ते अपनी फोटो भेजी तब उन्हें पूरा यकीन हो गया कि वह शशी थरूर ही थे.
अभिनव शंकर ने ने बताया कि उन्होंने उनके मेल पर जवाब देते हुए यह लिखा कि “सर (शशि थरूर), मैं आपके इस तरह के व्यवहार से काफी अभिभूत हूं। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”।
बता दें कि शशि थरूर भारतीय राजनीतिज्ञ शशि एवं पूर्व राजनयिक है. वह 2001 से केरल के थिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद हैं. वर्तमान में, वे विदेशी मामलों में संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं।
बोकारो के सिटी सेंटर स्थित बुक फाइनड में उपलब्ध है।