Hindi News Politics

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा आरोप: झारखंड के गांव बन रहे हैं ‘जमाई टोला’, घुसपैठियों को सोरेन सरकार का संरक्षण


Bokaro: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सह ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में विदेशी घुसपैठियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन घुसपैठियों ने राज्य के कई गांवों को ‘जमाई टोला’ में बदल दिया है। मंत्री चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार इन घुसपैठियों को रोकने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है, जिससे राज्य की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है।

उनका कहना था कि ये घुसपैठिए आकर मासूम आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं और यहीं बस रहे हैं, जिससे स्थानीय आदिवासी आबादी पर गहरा असर पड़ रहा है।

भाजपा का वादा: घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने जनता को आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा सत्ता में आती है, तो किसी भी विदेशी घुसपैठिए को राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि जो घुसपैठिए पहले से ही राज्य में मौजूद हैं, उन्हें भी उनके सामान के साथ बाहर निकाला जाएगा। मंत्री चौहान ने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार राज्य की सुरक्षा और सांस्कृतिक संरचना को बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

‘झारखंड किधर’ कार्यक्रम में नेताओं का जोरदार प्रदर्शन

बोकारो के सेक्टर 3 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित ‘झारखंड किधर’ कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के साथ धनबाद के सांसद ढुलू महतो, बोकारो विधायक और मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगरनाथ शाही और बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर बाटुल, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पाटिल की बातों का समर्थन किया।

झारखंड के भविष्य पर गंभीर चेतावनी
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार को “ठगबंधन” बताया और आरोप लगाया कि यह सरकार घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने झारखंड के लोगों से आग्रह किया कि वे अगले 10-15 वर्षों में इस प्रवृत्ति के संभावित परिणामों पर विचार करें। मंत्री चौहान ने पश्चिम बंगाल के साथ तुलना करते हुए चेतावनी दी कि अगर हेमंत सोरेन फिर से सत्ता में आते हैं, तो झारखंड का भी वही हश्र हो सकता है, जो पश्चिम बंगाल का हुआ है, जिससे राज्य का विनाश हो सकता है।

सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि घुसपैठियों के मामले में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से आज के हेमंत सोरेन के विचार बिलकुल अलग है। इसलिए अपने देश को अपने राज्य को घुसपैठियों से बचाने के लिए आपको भाजपा की सरकार लानी होगी। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने सभी विधायकों को भी बालू बेचने के काम में लगा दिया। भ्रस्टाचार चरम पर है। हर चीज़ का रेट इस सरकार में तय है। हेमंत सरकार में बस खरीदनेवाला चाहिए, क्युकी यहां सबकुछ बिकाऊ है।

#JharkhandPolitics #ShivrajPatil #JamitolaIssue #SorenGovernment #IllegalImmigrants #BJPInJharkhand #JharkhandElection #SaffronWave #CorruptionInJharkhand #SaveJharkhand


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!