Hindi News Politics

सुन लीजिये ! शिवराज सिंह का वादा, भाजपा सरकार बनी तो 3 महीने में उड़ने लगेगा Bokaro से हवाई जहाज


Bokaro: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोकारो में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष का शंखनाद हो चुका है। ब्राह्मण समाज द्वारा स्वस्तिवाचन और आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की ओर से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का वादा किया। उन्होंने कहा कि झारखंड में अन्याय और अपराध की पराकाष्ठा हो चुकी है और राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार ने विकास को ठप कर दिया है।

हेमंत सरकार पर निशाना 

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार सालों में राज्य में कुछ नहीं किया गया। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाती है, लेकिन उस प्रक्रिया में जान तक चली जाती है। चौहान ने 15 बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इन बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों को कॉन्स्टेबल बनने का सपना देखा था, लेकिन वे कफन ओढ़कर घर लौटे। उन्होंने इस दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विकास योजनाओं में रुकावट 

चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार ने बोकारो के विकास को रोक दिया है, खासकर हवाई अड्डे की परियोजना में रुकावट पैदा की जा रही है। शिवराज सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो तीन महीने के भीतर बोकारो का हवाई अड्डा पूरी तरह से कार्यशील होगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

घुसपैठियों पर सख्त रुख 

चौहान ने झारखंड में घुसपैठियों के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। शिवराज सिंह ने जनता को आगाह किया कि अगर झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार फिर सत्ता में आती है, तो राज्य के कई इलाके घुसपैठियों से भर जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि भाजपा की सरकार आने पर एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

महिलाओं और युवाओं के मुद्दे 

महिलाओं और युवाओं की समस्याओं पर बोलते हुए चौहान ने कहा कि झारखंड में रोटी, बेटी और माटी संकट में हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की बहनों के खातों में पैसे जमा किए गए, लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन सिर्फ वादे करते हैं। चूल्हा भत्ता के तहत 2 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। चुनाव के समय 1 हजार रुपये देने का वादा सिर्फ दिखावा है।

युवाओं के लिए रोजगार का वादा 

शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया जाएगा। इसके लिए एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने जनता से अपील की कि वे मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकें और भाजपा को सत्ता में लाएं, जिससे राज्य में समृद्धि और न्याय का रास्ता खुलेगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#ShivrajSinghChouhan #BokaroParivartanSabha #JharkhandElections #HemantSoren #BJP #EmploymentInJharkhand #JharkhandDevelopment #InfiltrationIssues #RotiBetiMati

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!