Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को विभाग द्वारा पशुओं के लिए उपलब्ध कराएं गए अल्ट्रासाउंड मशीन को निष्क्रिय रखने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि को शोकॉज किया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पशुओं के बेहतर उपचार में सहयोग के लिए विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया गया था, ताकि पशु पालकों को सहूलियत हो।
लेकिन, स्थानीय विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही, उदासीनता के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन आज निष्क्रिय पड़ा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मशीन के रख – रखाव, संचालन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना ही वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया। उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब इस बाबत समर्पित करने का निर्देश दिया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x