Hindi News Politics

जिस नेता की तारीफ विरोधी देश करें, क्या उसकी सरकार बननी चाहिए? पाक नेता की राहुल की तारीफ पर बोले राजनाथ


Bokaro: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बोकारो में कहा कि भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा कि जो चाहे वो आँख दिखा कर निकल जाये। आज का भारत ताकतवर है, किसी को छेड़ता नहीं, पर अगर उसको कोई छेड़ेगा तो वह उसे छोड़ेगा भी नही। भारत ने आज तक दुनिया के किसी भी देश पर न तो आक्रमण किया है, ना ही किसी की एक इंच जमीन कब्ज़ा किया है। यह भारत का चरित्र है। POK हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा
लेकिन भारत को कोई अगर आँख दिखायेगा, तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए वह तैयार रहे। यह बात सही है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पर आपलोग आस्वस्थ रहिये पाकिस्तान को भी अपना रवैया बदलना पड़ेगा। हम मान कर चलते है कि पाक अधिकृत कश्मीर, POK हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।

राजनाथ सिंह मंगलवार को सेक्टर 02 स्थित दुर्गा पूजा पंडाल मैदान में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भीख मांग रहा है पाकिस्तान
हमलोग जल्दी किसी पर आक्रमण नहीं करते है। कश्मीर हुए विकास को देख कर POK के लोग यह डिमांड कर रहे है कि हम भारत के साथ जाना चाहते है। “पाकिस्तान के एक संसद सदस्य जिनका नाम है फजलुर रहमान ने अपने संसद में यहां तक कह दिया कि भारत विश्व की महाशक्ति बनता जा रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैला कर भीख मांग रहा है। ”

देश को बचा लीजिये
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस से झामुमो के नेताओ से यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि – जिस पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने कहां था कि उरी और पुलवामा की आंतकवादी वारदात को पाकिस्तान से जाकर आतंकवादियो ने अंजाम दिया था – वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ नहीं कर रहे है और राहुल गांधी की तारीफ कर रहे है। ‘Rahul on Fire’ बता रहे है। हमारा विरोधी देश अगर भारत के किसी नेता की तारीफ़ करता है, तो क्या उसका भारत में सम्मान करना चाहिए ? क्या उसकी सरकार बननी चाहिए?  यह लोग देश को ले कहां जाना चाहते है। इसलिए आपलोगो से अपील है देश को बचा लीजिये।

गरीबी रेखा से बाहर निकाला
वर्तमान सरकार ने 10 साल से कम के शासन में 32 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. कोरोना के कहर को कभी भुला नहीं जा सकता है, कोरोना काल में सरकार की गारंटी थी कि कोई भूख से परेशान नहीं होगा. गरीबों को 05 किलो मुफ्त अनाज दिया गया, जो आज भी जारी है.

जारी युद्ध को साढ़े चार घंटा तक रोक दिया
वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में भारत की छवि विश्व स्तर पर सुधरी है. विश्व में भारत की बढ़ती लोकप्रियता ही है कि रूस व युक्रेन के बीच जारी युद्ध को साढ़े चार घंटा तक रोक दिया गया. दोनों देश के राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर युद्ध को रोका, ताकि भारतीय वापस लौट सकें.

कांग्रेस ने संविधान की आत्मा बदली है
रक्षा मंत्री ने कहा – कांग्रेस बोल रही है कि भाजपा संविधान बदल देगी. लेकिन, सच्चाई कुछ अलग है. संविधान में संसोधन तो किया जा सकता है, लेकिन संविधान की आत्मा यानी प्रस्तावना में बदलाव नहीं किया जा सकता. इंदिरा गांधी ने अपने शासन में संविधान के आत्मा को ही बदल दिया. सत्ता से बाहर होने के डर से देश पर इमरजेंसी थोप दी. कांग्रेस आंख में धूल झोंक कर राजनीति करती है, जबकि भाजपा आंख मिलाकर राजनीति करनी है.

उसी दिन रामराज की स्थापना हो जायेगी
1984 से भाजपा राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्धता जताती रही है. रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे का नारा बुलंद करते थे, इसपर कांग्रेस समेत विपक्षी दल तंज कसते थे कि तारीख नहीं बतायेंगे. हमने अपनी प्रतिबद्धता को पुरा किया है. राम मंदिर निर्माण की तारीख भी बतायी और भव्य राम मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा भी किया. भारत में राम राज का आगाज होकर रहेगा. जिस दिन लोगों को जिम्मेदारी का अहसास हो जायेगा, उसी दिन रामराज की स्थापना हो जायेगी.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!