Bokaro: जिले के चंदनकियारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमुलकुड़ी में बच्चों के मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की घटना को जिला शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है और प्रभारी समेत तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीएससी ने कहा है कि बच्चों की हालत में सुधार है. इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
बता दें, बुधवार को स्कूल में मौजूद 60 में से 47 बच्चों ने खाना खाते ही उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू कर दी. सूचना मिलने पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. अभिभावकों का गुस्सा देख शिक्षक भाग निकले. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर बरमसिया ओपी की पुलिस डॉक्टरों की टीम के साथ स्कूल पहुंची और मामले को शांत कराया. सभी बीमार बच्चों को चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
चिकित्सक डॉ पीके सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आवश्यक दवा देकर घर भेज दिया गया. बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा था. इसी बीच आखिरी पंक्ति में बैठे कक्षा छह के छात्र संजय की थाली में चावल के साथ मरी हुई छिपकली मिली। तब तक 47 बच्चे खाना खा चुके थे. कक्षा एक के साहिल, कनिका, आरजू, कक्षा पांच के आर्यन, कक्षा दो की रेहाना, वर्षा, कक्षा तीन की सीता व राधिका, कक्षा चार के महबूब को सीएचसी भेजा गया.