Education

चिन्मया विद्यालय में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव


Bokaro: चिन्मय विद्यालय के प्रिनर्सरी एवम नर्सरी के बच्चो ने जनमाष्टमी उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया। बालकृष्ण के रूप में छोटे बच्चों ने अपनी बाल लीला से उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का मनमोह लिया। श्रीबाल कृष्णा ने राधा एवम उनकी सहेलियों के साथ अति लुभावन नृत्य किया। साथ ही बच्चों ने मटकी फोड़ माखन खा कर अपने नटखट रूप की भी झलक दिखाई।

भगवान श्री कृष्ण ने अधर्म पर विजय पाने के लिए माता देवकी के गर्भ से कंस के कारागार में जन्म लिया। नंदगावँ जाकर बड़े की लाड़ प्यार से पले बढ़े। और अंत मे दुराचारी एवम अधर्मी कंस का वध किया। कक्षा प्री नर्सरी एवम नर्सरी के बच्चों का इस मनमोहक रूप को विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा और अध्यापको ने काफी सराहा।


बच्चों के बाल कृष्णा के मनमोहक प्रदर्शन के लिये उनकी शिक्षिका रुपाली श्रीवास्तव, अदिति नमिषा, करुणा झा,अंजलि प्रिया एवम मोनिका सिंह ने एहम योगदान दिया। इस अवसर पर बच्चों को उनके प्रभारी रश्मि शुक्ला एवम सहायक प्रभारी सोमा झा ने उनका हौसला बढ़ाया।

(Content Provided by


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!