Education

राष्ट्रीय कराटे चैपियनशिप में चिन्मय विद्यालय के छात्रों को रजत एवं काॅस्य पदक


Bokaro: मानव ऐकेडेमी आफ मार्सल आट्र्स के तत्वावधान में वाराणसी के बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित त्रि-दिवसीय (16 से 18 दिसम्बर, 2021) राष्ट्रीय कराटे चैपियनशिप में चिन्मय विद्यालय बोकारो के दो छात्र अंशुराज (12) एवं शिवम कुमार तिवारी (12) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण झारखंड को गौरवान्वित किया है।  कोच सेंसई खेदु गोराई ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड स्तर पर राज्य टीम के रूप में केवल तीन छात्रों का चयन हुआ था जिसमें दो छात्र चिन्मय विद्यालय बोकारो के अंशुराज एंव शिवम कुमार तिवारी थे।

अंशुराज को अंडर 16 – 17 वर्ष के आयु-वर्ग एवं माइनस 65 किलोग्राम वजन वाले समूह में कुमीते (फाइट) में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला जबकि काता स्टाइल में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं इसी विद्यालय के शिवम कुमार तिवारी को अंडर 16-17 वर्ष के आयु-वर्ग एवं माइनस 55 किलोग्राम वाले समूह में काता शैली में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। चिन्मय विद्यालय के खेल विभाग के विभागाध्यक्ष हरिहर पाण्डेय ने कहा कि यह राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। इसमें अपने हुनर का कमाल दिखाकर अपने दमखम पर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करना बड़े गौरव की बात है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!