Bokaro: आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 12 जून को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा सेक्टर 12 में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृक्षरोपण किया गया. 12 जून को यहाँ कुल 500 पौधे लगाए गए.
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीएसएल अपने टाउनशिप क्षेत्र में कुल एक लाख पौधे लगाएगी. इसके लिए सेक्टर 12 के अलावा सेक्टर 8 में स्थल का चयन कर लिया गया है. टाउनशिप के अलावा संयंत्र परिसर में भी बीस हज़ार पौधे लगाए जाएंगे.
सयंत्र की स्थापना से अब तक बीएसएल ने टाउनशिप, संयंत्र और आसपास के क्षेत्रों में लगभग पैंतालीस लाख पेड़ लगाए हैं. आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और हरा-भरा बनाने का यह अभियान जारी रहेगा.