Hindi News Politics

कल्पना सोरेन के चुनावी दौरे के बीच बोकारो में चाय की चुस्की


Bokaro: गिरिडीह के जमुआ से रांची लौटते समय, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) ने पेटरवार में एक चाय की दुकान पर रुककर चाय का आनंद लिया। झामुमो की स्टार प्रचारक को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कल्पना सोरेन आम नागरिकों की तरह चाय के स्टाल पर खड़ी होकर चाय पीं और फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं।

चुनाव को लेकर उठाए सवाल
कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के जमुआ में आयोजित एक सभा में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने चुनाव की तारीख और समय को लेकर सवाल उठाए, खासकर झारखंड में चुनाव समय से पहले कराने, पांच चरणों के बजाय दो चरणों में मतदान कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के समय में कटौती को साजिश बताया। ये बातें उन्होंने जमुआ विधानसभा क्षेत्र के कारूडीह में जनसभा में कही।

केंद्र सरकार पर निशाना
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार का चुनाव कई मायनों में अलग है। उन्होंने केंद्र की सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी एजेंसियों को मजबूत कर रही है ताकि अपने पक्ष में काम करवा सके। उन्होंने कहा, “अभी महाराष्ट्र का चुनाव होना था, लेकिन समय से पहले झारखंड का चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। यह समय में बदलाव बताता है कि किस तरह से साजिश रची गई है।”

कल्पना सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन जनता के हित में काम कर रहे हैं और इस बार उनकी लहर चल रही है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान होगा।

#Bokaro #JharkhandElections #JMM #KalpanaSoren #PoliticalCampaign #IndiaAlliance Jharkhand Politics, Kalpana Soren, JMM, Elections, Political Rally, Local News


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!