Hindi News

नेशनल हाईवे (NH)-23 पर बड़ा हादसा: छह की मौत, जांच के लिए बोकारो एसपी ने भेजी संयुक्त टीम


Bokaro: जिले के दांतू गांव के पास नेशनल हाईवे-23 (NH बोकारो-रामगढ़-रांची मार्ग) पर शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना में एक ट्रैक्टर पलटने से उसमें भरे गोबर के नीचे दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई। दूसरी घटना में बोलेरो गाड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई, जो ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर किए गए सड़क जाम में फंसा हुआ था। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, दांतू से कथारा जाने वाले चौक (चटनियां मोड़) पर गोबर लदा एक ट्रैक्टर कथारा की ओर मुड़ रहा था. इसी दौरान तेज गति से एक हाईवा आया और उस ट्रेक्टर पर टक्कर मार दी. जिससे गोबर लदा ट्रैक्टर पलट गया. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग कर गांव चला गया. उसके बाद उसने वहां गांव वालों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसमें बैठा उसका सहयोगी देला नायक ट्रैक्टर में लदे गोबर से दब गया है. गांव के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक देला नायक की मौत गोबर से दबाकर हो चुकी थी.

दूसरी घटना: ट्रेलर से टकराई बोलेरो, पांच की मौत

दूसरी दुर्घटना चटानिया मोड़ से एक किलोमीटर दूर दांतू के पोस्ट बंगला के पास हुई। जाम में फंसे एक ट्रेलर से तेज रफ्तार बोलेरो टकरा गई, जिसमें सुतरी गांव के पांच लोगों की मौत हो गई। यह लोग गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के रहने वाले थे। बोलेरो इतनी जोर से ट्रेलर से टकराई कि उसमें सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बोलेरो में सवार मृतक

कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि बोलेरो में सवार पांच मृतकों में चार एक ही परिवार के थे, जबकि पांचवां व्यक्ति उनके गांव का ही था। ये सभी चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीडीह स्थित फूलवारी गांव में एक मुंडन समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतकों में सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), बेटा कृष्ण कुमार (10), बेटी गुंजन कुमारी (7) और गांव के ही सुजीत मुंडा (30) शामिल हैं।

 

#BokaroNews #AccidentUpdate #NH23Incidents #TrafficSafety


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!