Bokaro: सोमवार शाम बोकारो जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पहली घटना शाम करीब 4 बजे पिंड्राजोड़ा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में हुई, जब खेत में धान की रोपाई कर रही महिलाओं के एक समूह पर अचानक बिजली गिर गई। इस हादसे में मीरा देवी (35) और पार्वती देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, काजल देवी (40), नियति देवी (35) और मोहिनी कुमारी (18) गंभीर रूप से घायल हो गईं।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रशासन का मुआवजा आश्वासन
चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
चैनपुर में तीन युवक झुलसे
दूसरी घटना चास प्रखंड के राधागांव अंतर्गत चैनपुर गांव में हुई, जहां लक्ष्मण, बोधन और गोगन नामक तीन युवक भेड़ चराकर लौटते समय बिजली की चपेट में आ गए। उन्हें भी तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन की अपील
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (DDMO) शक्ति कुमार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें और खुले में जाने से बचें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x