Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एक ब्लास्ट फर्नेस में फिर उत्पादन ठप हो गया। फर्नेस में डालने के लिए पीट से कच्चा माल ला रही स्किप कार (ट्राली) डिरेल हो गई। पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार देर रात हुई इस घटना के बाद से ब्लास्ट फर्नेस 5 का उत्पादन ठप है। बीएसएल में 10 दिनों में यह दूसरी बार ब्लास्ट फर्नेस का उत्पादन ठप हुआ है।
इस घटना के बाद बीएसएल के पांच ब्लास्ट फर्नेस में से फिलहाल सिर्फ तीन ही क्रियाशील है, क्युकी 3 नंबर ब्लास्ट फर्नेस पहले से कैपिटल रिपेयर में है। इसमें बीएसएल को उत्पादन के साथ-साथ आर्थिक नुक्सान कितना होगा इसका आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। प्रबंधन की प्राथमिकता पहले समस्या सुलझाते हुए उत्पादन सामान्य करने की है।
ब्लास्ट फर्नेस को किसी भी स्टील प्लांट का ह्रदय कहा जाता है। ब्लास्ट फर्नेस 5 से हर दिन करीब 3500 टन हॉट मेटल का उत्पादन होता है जो करीब 24 घंटे से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि बीएसएल की टीम ने बिना समय गवाये स्तिथि नियंत्रण में करते हुए रविवार देर रात को स्किप कार दौड़ाया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह फिर डिरेल हो गई।
संभवतः शाम तक फिर स्किप कार का इस्तेमाल शुरू हो जाये और उत्पादन शुरू हो जायेगा। बताया जा रहा है कि कच्चे माल को पीट से स्किप कार के माध्यम से ब्लास्ट फर्नेस के ऊपर ले जाया जाता है। जो बीच में डिरेल हो गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बीएसएल प्रबंधन उत्पादन को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है।
बता दें, सेल में बीएसएल सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली इकाई है। पिछले तीन महीनो से बीएसएल बिना पूर्ण प्रभारी निर्देशक के चल रहा है। पूर्व निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश की मई में सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) के पद पर नियुक्ति हो गई।