Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस- न्यू में कन्वर्टर्स से उत्पादित स्लैग की डंपिंग के लिए तीन नए स्लैग पिट हैं. पिट-1 और पिट-2 चालू स्थिति में थे जबकि पिट नंबर-3 में मरम्मत की जा रही थी जिसके तहत नई कंक्रीट की दीवार बनाने और दीवार को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए प्लेट और रेल द्वारा दीवार को मजबूत बनाया जा रहा था.
एसएमएस-न्यू, मेकेनिकल विभाग ने इन-हाउस संसाधनों के साथ कंक्रीट की दीवार को मजबूत करने की पहल की ताकि उत्पादन के लिए पिट-3 को ऑपरेशन अनुभाग को सौंपा जा सके. दोनों तरफ से पिट की दीवार को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न स्थलों से 20 मिमी मोटी प्लेट और पुरानी रेल (यातायात विभाग द्वारा इस्तेमाल की हुई पुरानी रेल) की व्यवस्था की गई और प्लेट और दीवार को नुकसान से बचाने के लिए रेल को प्लेट पर लगाया गया. स्लैग को ठंडा करने हेतु उस पर पानी के छिड़काव के लिए वाटर पाइप लाइन हैडर और नोज़ल लगाए गए.
बीस दिनों के अथक परिश्रम के बाद, पिट नंबर -3 की मरम्मत पूरी की गई और 5 जून को अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू) श्री अरविंद कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) श्री शालिग्राम सिंह की उपस्थिति में पिट ऑपरेशन्स अनुभाग को उत्पादन के लिए सौंप दिया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (ऑपरेशन), एसएमएस-नए श्री सी मुखी, महाप्रबंधक (विद्युत), एसएमएस-नए श्री ए मुंडु, महाप्रबंधक (मेकेनिकल), एसएमएस-नए श्री टी एस रंजन इत्यादि भी उपस्थित थे.
मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू) के मार्गदर्शन में एसएमएस-न्यू मेकेनिकल की टीम ने इसे सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया.