Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र में विश्व गुणवत्ता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और कर्मियों को गुणवत्ता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सेलेंस) अनुपमा तिवारी ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए विश्व गुणवत्ता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। अमरेश सिन्हा ने वर्ष 2025 की थीम “Quality: Think Differently” की व्याख्या करते हुए नवाचार और सतत सुधार की भावना को अपनाने की आवश्यकता बताई।
अपने संबोधन में राजश्री बनर्जी ने कहा कि “गुणवत्ता हमारे संगठन की पहचान है और इसे हमें हर स्तर पर सशक्त बनाना चाहिए।” इस अवसर पर संयंत्र और अस्पताल परिसर में भी गुणवत्ता ध्वज फहराया गया। बीएसएल को ISO 9001, ISO 14001, ISO 45001, ISO 50001 और ISO 27001 जैसी अंतरराष्ट्रीय मान्यताएँ प्राप्त हैं।

