Bokaro: मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट दिखने को मिल रही है। एक्टिव मामले भी कम हो रहे है। बोकारो में शनिवार को कोरोना के 119 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं एक्टिव मामले घट कर 833 हो गए है। आज 164 मरीज ठीक हुए। इनमे 160 होम आइसोलेशन में थे और 4 सरकारी अस्पताल में भर्ती थे। जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। मरने वाले को अन्य गंभीर बीमारी थी।
-: कोरोना बुलेटिन :-
================================
■ Total Recovered Case- 20,976
■ अबतक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 22,103
■ अबतक जिले में Total Death- 294
■ जिले में Total Active मामले- 833
■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 119
★ Rtpcr Test – 01
★ TruNat Test – 11
★ Rapid Antigen Test- 35
★ PVT Test ( Rtpcr)- 72
■ डिस्चार्ज कुल – 164 (एक सौ चौसठ)
★ सरकारी अस्पताल- 04
★ निजी अस्पताल- 00
★ होम आइसोलेशन- 160
■ Death- 01 (एक)
(बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर-12/E निवासी 64 वर्षीय पुरुष जिनका मृत्यु आज हुई, जिन्हें गुर्दे की विफलता एवं पक्षाघात (KIDNEY FAILURE & PARALYSIS ) होने के कारण दिनांक 04 जनवरी, 2022 को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था )
■ आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 1732
★ Rtpcr Test – 549
★ TruNat Test – 143
★ Rapid Antigen Test – 1040
■ सैम्पल निगेटिव- 1164
★ Rtpcr Test – 95
★ TruNat Test – 64
★ Rapid Antigen Test – 1005
================================
👉 अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
👉 मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।
👉 हाथों को साबुन से धोना याद रखे
👉 कोरोना नियमो का पालन करें
👉 कोविड-19 का टीका अवश्य लें