Bokaro: डीपीएस बोकारो में गुरुवार को ‘सृजन’ नामक अंतर सदन बाल विज्ञान, बाल अधिकार और रोबोटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। करीब 150 छात्रों ने अपने प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से पर्यावरण, जल प्रबंधन, कृषि और तकनीकी विकास जैसे विषयों पर शानदार प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।
डॉ. विनय शर्मा ने दिया प्रेरक संदेश
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. विनय शर्मा (अधिशासी निदेशक, बीआईटी मेसरा) ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “छोटे प्रयासों से भी जटिल समस्याओं का समाधान संभव है।” उन्होंने बच्चों को सजग और जिज्ञासु बने रहने की सलाह दी, ताकि वे जीवन में नई ऊँचाइयों को छू सकें। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना जगाने के साथ समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एसडीजी विषय पर आधारित इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स
सतत विकास लक्ष्य (SDG) पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने स्मार्ट होम, जल सुरक्षा, एयरोसिटी, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और हैप्पी फिश जैसे मॉडल प्रस्तुत किए। बाल अधिकार प्रतियोगिता में रीच आउट रुरल, इम्पावरिंग एवरी चाइल्ड और चाइल्ड ट्रैफिकिंग विषयों पर तैयार प्रोजेक्ट्स को सराहा गया।
रोबोटिक्स, क्विज और आईटी में दिखी तकनीकी दक्षता
रोबोटिक्स प्रतियोगिता में रावी हाउस का एक्वासोनिक प्रथम रहा। क्विज में गंगा सदन ने बाजी मारी, जबकि आईटी प्रतियोगिता में झेलम हाउस के मनीष रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों में IIT-ISM धनबाद और BIT मेसरा के प्रोफेसर शामिल थे।

