Bokaro: जिले के चास और आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही बिजली समस्या के समाधान की दिशा में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट ने 132 के.वी. चंदनकियारी–आई.टी.आई. मोड़ चास संचरण लाइन के लिए लगभग 78 करोड़ और 132 के.वी. दुग्दा–आई.टी.आई. मोड़ चास संचरण लाइन के लिए करीब 83 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

ग्रिड सब-स्टेशन से मिलेगी स्थायी राहत
आई.टी.आई. मोड़ चास में 132/33 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन की स्थापना की प्रक्रिया टेंडर चरण में पहुंच चुकी है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। अब तक बार-बार बिजली संकट से जूझ रहे घरेलू उपभोक्ताओं और उद्योगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
विधायक श्वेता सिंह ने जताई खुशी
विधायक श्वेता सिंह ने इस फैसले को जनता के लिए “बड़ी सौगात” बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में चास-बोकारो को विकास की और भी सौगातें मिलेंगी।
