Bokaro: बोकारो के कई होटलों और क्लब ने नए साल के लिए आयोजित कार्यक्रमों को खुद रद्द कर दिया है। पिछले तीन-चार दिनों से तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलो को देखतें हुए शहर के लोग खुद सजग हो रहे है। साल के अंतिम दिन शुक्रवार को ज़िले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट, पार्क और डैम में भी भीड़ कम दिखी। कोरोना के खतरे को भांपते हुए अधिकतर लोग खुद भीड़-भाड़ से बचने लगे है।
पड़ोसी ज़िले धनबाद में सभी पिकनिक स्पॉट, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। रांची में भी सख्ती बरती जा रही है। संभावना है की बोकारो प्रसाशन भी शाम के पहले नाईट पार्टी और पिकनिक स्पॉट से सम्बंधित कोविड-19 गाइडलाइंस जारी कर देगा। राज्य भर में बढ़ते कोविड मामलों की चिंताओं के बीच यह कदम उठाया जा रहा है।
बोकारो क्लब प्रबंधन ने साल के अंत में होने वाले हाउसी सहित अन्य कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है। क्लब के प्रेजिडेंट, हर्ष निगम ने कहा कि वैसे कोरोना को देखतें हुए हमलोगो ने इस साल कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया था। हाउसी और दूसरे छोटे कार्यक्रम जो होने थे, उसे कोरोना के बढ़ते केसेस को देखतें हुए रद्द कर दिया गया है। आज शाम को क्लब में कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है।
चास-पुरुलिया रोड में स्तिथ ज़ायका रिसोर्ट और कैंप-2 के हप्पेनिंगस में भी नई ईयर पार्टी कैंसिल कर दी गई है। ज़ायका के मालिक विक्रम शानन ने बताया कि वायरस बहुत जल्दी फ़ैल रहा है। पिछले तीन दिनों में कोरोना के केसेस दुगुनी रफ़्तार से बढ़ रहे है। इस स्तिथि में पार्टी आयोजित करना सही नहीं है। ज़ायका सोशल रिस्पांसिबिलिटी का निर्वहन करते हुए साल के अंतिम दिन की सभी न्यू ईयर पार्टी को रद्द कर दिया है।
बोकारो में गुरुवार के रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 है। आज भी कई पॉजिटिव केसेस मिले है।