Bokaro: शहर में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच बोकारो पुलिस की ओर से एक बड़ा और अहम बयान सामने आया है। एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
पुलिस के अनुसार सेक्टर–4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्किट में आज पुलिस प्रशासन एवं नगर सेवा भवन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे सड़क किनारे तथा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाई गई, कई अवैध दुकानों एवं अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया गया। टीम ने पहले मौके पर मौजूद लोगों को अतिक्रमण के नुकसान और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया, जिसके बाद जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों को हटाया गया।

