Bokaro: बोकारो के जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क (JNB), जिसे बोकारो चिड़ियाघर (Bokaro Zoo) के नाम से भी जाना जाता है, ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जानवरों और पक्षियों के लिए ठंड से बचाव के इंतजाम तेज कर दिए हैं। संवेदनशील जानवरों के बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं, अलाव जलाए जा रहे हैं और धूप पहुंचाने के लिए पेड़ों की शाखाओं को छांटा जा रहा है। पार्क का प्रबंधन बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा किया जाता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
JNB के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया, “सर्दियों में जानवरों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कुछ बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं, पक्षियों के लिए शेड और अन्य जानवरों के लिए सूखी घास का प्रबंध किया गया है। उनके आहार और पूरक में भी बदलाव किए गए हैं।” काले हिरण और चीतल के बाड़ों में अलाव जलाए गए हैं, और खिड़कियों पर पर्दे लगाकर ठंडी हवा रोकी जा रही है।
पार्क की खासियत
127 एकड़ में फैले JNB पार्क में 26 जानवरों के बाड़े हैं, जिनमें भालू, तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, हिरण और सांप शामिल हैं। भालुओं को हीटर और शहद का विशेष प्रबंध किया गया है। ठंड में बड़ी संख्या में लोग इस पार्क का दौरा करते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#JNBZoo #BokaroZoo #WinterCare #AnimalWelfare #BokaroSteelPlant #JNBPark #BokaroNews #ZooManagement