Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिसों और प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालयों में आधार पंजीकरण एवं सुधार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 1 मई 2025 तक लगातार जारी रहेगा। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को आधार कार्ड से जोड़ना और पुराने आधार को अपडेट कराना है। 21 अप्रैल से अब तक कुल 920 नए आधार कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 6733 लोगों ने अपने आधार में जरूरी जानकारियां अपडेट कराई हैं। लोगों की भागीदारी शिविर की सफलता को दर्शा रही है।
लोगों में दिख रहा है शिविर को लेकर उत्साह
इन विशेष शिविरों में आम जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग नया आधार बनवाने के साथ-साथ अपने पुराने आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारियों को भी अपडेट करवा रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं सतत निगरानी
शिविर की गुणवत्ता और संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी बीडीओ और सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में शिविरों की निगरानी कर रहे हैं। यूआईडीएआई के जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) ने भी कई शिविर स्थलों का निरीक्षण किया और अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए आधार अनिवार्य
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं, क्योंकि आधार कार्ड सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य है। आधार के बिना योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x