Bokaro: केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण लाभुको के हित में संचालित योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम लाभुकों तक पहुंचे इस उद्देश्य से जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।
ऐसा देखा जा रहा है कि कतिपय योजनाओं में आधार का बैंक खाता से मैपिंग नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लाभूक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है, उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त विजया जाधव के आदेशनुसार विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभुकों तक पहुचाने, लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाते के साथ आधार का मैपिंग, Dorment अकाउंट को एक्टिव करना एवं ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों के लिए जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान के तहत आगामी दिनांक 11 जून से 20 जून 2024 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा.
निम्न योजनाओं के लाभुको को लाभान्वित हेतु कार्य किए जाएंगे :-
छात्रवृत्ति योजना, मनरेगा योजना, विभिन्न पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, आयुष्मान योजना, आपूर्ति योजना अंतर्गत राशन कार्ड
इसके अतिरिक्त उक्त कैंप में विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लाभुकों का आवेदन तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्राओं से आवेदन प्राप्त करने से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों का सफल निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी सह वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन बोकारो एवं सभी सीएससी मैनेजर।
■ शिविर हेतु समुचित व्यवस्था बीडीओ व सीओ करेंगे –
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आदेश दिया है कि उक्त निर्धारित तिथि को प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था करेंगे तथा विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को उक्त कैंप में उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से समुचित व्यवस्था करेंगे। साथ ही कैंप के उपरांत विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभान्वित लाभुकों एवं आवेदनों से संबंधित प्रतिवेदन अपराह्न 7:00 बजे तक प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निदेश दिया है।